उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 8 नवंबर 2024 नबीनगर में शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय सूर्योपासना का छठ महापर्व पारण करने के साथ ही संपन्न हो गया।बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाओ द्वारा पुनपुन नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।वही सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पुनपुन नदी तट पर लोगो का जन सैलाब उमड़ पड़ा।मान्यताओं के अनुसार अर्घ्य देने से घरों में शांति रहती है और सुख समृद्ध मे वृद्धि होती है।वही छठी मईया निःसंतान दंपति को संतान सुख देती है और सूर्य की कृपा बनी रहती है। इस बीच पुनपुन नदी छठ घाट पर सुबह सुबह महा आरती का आयोजन किया गया जिसे देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे।वही पुनपुन नदी छठ घाट के समीप पंचदेव स्थल में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ देखी गई।छठ घाट सहित मेले में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती,स्वच्छता पदाधिकारी सौम्या,छठ पूजा सेवा समिति के स्वयंसेवक,एस आई नरेन्द्र प्रसाद, एस आई राजू कुमार, एस आई कामिनी कुमारी दल बल के साथ मौजूद रहे।वही घाट पर महिला पुलिस कर्मी द्वारा छठ व्रतियों को सहयोग करते देखा गया।इधर प्रखण्ड क्षेत्र के टंडवा,बैरिया,नबीनगर रोड, बड़ेम,कोइरीडीह,चंद्रगढ़,तेतरिया सहित अन्य क्षेत्रों से लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देने और परण करने के साथ शांतिपूर्ण संपन्न होने के लगातार खबर मिल रहे है ।

Leave a Reply