स्वास्थ्य की हर सुविधाएं ग्रामीणों के पहुंच तक निःशुल्क उपलब्धता से गरीबों को बड़ी राहत

हरहुआ पीएचसी पर ‘हेल्थ एटीएम’ व ‘ऑटोमेटिक ऑटो एनलाइजर’ की सुविधा उपलब्ध
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। पीएचसी हरहुआ पर स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था से अब ग्रामीणों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाए गरीबों के पहुंच तक मिलने लगी है।
पीएचसी प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार के अनुसार ‘हेल्थ एटीएम’ अप्रैल 24 से ही लगी है जिससे शुगर,बीपी ,हीमोग्लोबिन ,टाइफाइड सहित अन्य जांच अब तक 7हजार से अधिक लोगों की हो चुकी है। वहीं ‘ऑटोमेटिक ऑटो एनलाइजर’ 30 जनवरी को काम करना शुरू किया जिससे निःशुल्क रूप से ब्लड की हर तरह की जाँच शुरू हो चुकी है। लैब टेक्नीशियन लक्ष्मीनारायण सिंह के अनुसार अब तक 18 मरीजों के ब्लड की कई जाँच कुछ ही समय मे कर रिजल्ट मिल जा रही है।
डॉ0 नन्दआसरे ,डॉ0 मनु चतुर्वेदी ने कहा कि मरीजों की जांच रिपोर्ट जल्द मिल जाने से उनका उपचार करने में सहूलियत हो गई है। गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिली है कि तुरन्त एक ही छत के नीचे उनको सभी सुविधा मिल जा रही है।
फार्मासिस्ट राकेश कुमार ,आयुष फार्मासिस्ट विद्याप्रकाश दुबे ,कार्यालय सहायक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जब से जांच की सुविधाएं मिली है तब से मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है।

Leave a Reply