दिल मे छेद से पीड़ित बच्ची को ऑपरेशन बाद मिला नया जीवन, परिजनों में खुशी।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी । पीएचसी हरहुआ की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम की स्वास्थ्य टीम सभईपुर रूही राजभर के घर पहुची।जहां ऑपरेशन का टांका काटकर हाल चाल लिया।
ज्ञातव्य हो कि सीएमओ वाराणसी के सहयोग से 13 जून को रूही राजभर का दिल के छेद का ऑपरेशन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में हुआ था। 21 जून को अलीगढ़ से डिस्चार्ज होकर परिजन बनारस वापस घर पहुंचे।रूही राजभर के घर आने के बाद आरबीएसके की स्वास्थ्य टीम दो से चार बार उसके घर जाकर स्वास्थ्य की खबर लेता रहा। आज टीम ऑपरेशन के15 दिन बाद टांका काटने के बाद माता-पिता को ड्रेसिंग के लिए एक आपातकालीन बॉक्स प्रदान किया। हर स्तर पर सहूलियत मिलने पर माता सोनल देवी पिता शिवम और नाना मुन्ना राजभर काफी प्रसन्न हुए।रूही राजभर के परिवार वालों ने उत्तर प्रदेश सरकार ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डॉ0संदीप चौधरी , जिला नोडल चिकित्सा अधिकारी एडिशनल सीएमओ संजय राय और हरहुआ की पूरी टीम को आभार व्यक्त किया। रूही के चेहरे पर खुशी देख परिजन भी खुश दिखे।
आज आरबीएस के स्वास्थ्य टीम में नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0अब्दुल जावेद, डॉ0 अरविंद कुमार ,डॉ0 शैलेंद्र कुमार ,विनोद कुमार मौर्य ,नदीम अली शामिल रहे।