अनूपपुर
नगर परिषद बरगवां अमलाई स्थित सभी शिव मंदिरों इंदिरा नगर ,अमलाई सीआर कैंप अमलाई ,वार्ड क्रमांक 7 शिव मंदिर ,टिपलर के पास शिव मंदिर, सिद्ध बाबा मंदिर डूंगरिया टोला में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चन कर शिवरात्रि का महापर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिवालयों में पूरी हलवा खिचड़ा के महाप्रसाद का वितरण दूर-दूर से आए भक्तों को किया गया डोगरिया टोला स्थित शिव मंदिर जो कि पहाड़ी पर स्थित है पहाड़ी के नीचे मेला का आयोजन किया गया जहां दूर-दूर से लोग मेला घूमने एवं भगवान शिव की आराधना के लिए आए। सोडा फैक्ट्री में भगवान भोलेनाथ की ढोल नगाड़ा एवं बैंड बाजा के साथ बारात निकाली गई बारात में बाराती शिवधुन थिरकते एवं नृत्य करते हुए नजर आए। शिवालयों में अखंड मानस पाठ का भी आयोजन किया गया ऐसान लग रहा था कि मानो समूचा क्षेत्र शिवमय हो गया है। क्षेत्र में स्थित शिवालयों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
डोगरिया टोला स्थित शिव मंदिर में भी निकली भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा ।
डोंगरिया टोला पहाड़ी में स्थित सिद्ध बाबा शिव मंदिर में भी भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। जहां जगह जगह भक्तों के द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई