बड़वारा में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से अंबिकापुर जा रहे तीन कंटेनर जब्त।

कटनी, मध्य प्रदेश: राज्य जीएसटी विभाग ने बड़वारा थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दिल्ली से अंबिकापुर जा रहे तीन कंटेनर वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों में परचून का सामान लदा हुआ था। जीएसटी अधिकारियों ने वाहनों के दस्तावेजों में कमियां पाईं, जिसके बाद उन्हें बड़वारा थाना परिसर में खड़ा करवा दिया गया।
जीएसटी निरीक्षक विवेक सिंह बघेल ने बताया कि राज्य जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में तीनों वाहनों के दस्तावेजों में कई अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी विस्तृत जांच चल रही है और वाहनों में लदे सामान का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।
जीएसटी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी कमियां पाई जाएंगी, उनके अनुसार नियमों के तहत विधिवत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेगा और पूरी पारदर्शिता के साथ जांच की जाएगी।
जीएसटी विभाग के अधिकारी फिलहाल वाहनों की जांच में जुटे हुए हैं। वे दस्तावेजों और सामान का मिलान कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इन वाहनों में कितनी टैक्स चोरी की गई है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Leave a Reply