मुखिया ने किया स्कूली पोशाक वितरण ।

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के
गैड़ा पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुंगो एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्कूली पोशाक का वितरण किया गया। गैड़ा मुखिया आशा देवी के द्वारा लगभग 50 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया। मुखिया आशा देवी ने कहा कि सरकार बच्चों को सभी तरह की पठन पठान की सामग्री मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है अभिभावक प्रत्येक दिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें.जब आपका बच्चा शिक्षित होगा तो निश्चित कामयाबी की शिकार पर पहुंचेगा। आप अपने बच्चों को जो सबसे बहुमूल्य चीज दे सकते हैं वो शिक्षा है। मौके पर प्रमुख रूप झामुमो हजारीबाग के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभूलाल यादव , पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन प्रधानाध्यापक विकाश कुमार, पवन मिश्रा ,संजय सिंह, बबीता देवी, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावक उपस्थित थे।।

Leave a Reply