होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
एकल अभियान भारत लोक शिक्षा परिषद के बैनर तले आज रामेश्वर धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं महिला दिवस व होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें अंचल समिति ग्राम पंचायत अधिकारी विपिन कुमार यादव अंचल अध्यक्ष आशीष कुमार अंचल समिति राजकिशोर पाल एवं राजेश कुमार भारती के नेतृत्व में संपन्न किया गया जिसमें अंचल अभियान प्रमुख अनिल कुमार अंचल प्रशिक्षक राम जानकी एवं कार्यालय प्रमुख मिथिलेश यादव तथा संच के सभी संच प्रमुख नरेन्द्र कुमार , अशोक कुमार , अनीता, रीता, पूजा, समीता , प्रतिमा, गूंजा, मंजू अर्चना , आदि लोग उपस्थिति रहे।