सरस्वती पूजा धूम धाम से संपन्न मूर्तियों को किया विसर्जन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड क्षेत्र में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर ज्ञान, संगीत तथा कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। साथ हीं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से ज्ञान और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में सभी विद्यालय एवं विभिन्न पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर कला, विद्या तथा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। इस दौरान खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वही कई जगह पंडालो में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की गई तथा लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान मूर्तियों और पंडालों को खूबसूरत सजावट किया गया ।बसंत पंचमी को हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार माना गया है।पंचाग के अनुसार चार ऋतुओं में सबसे श्रेष्ठ ऋतु बसंत ऋतु को माना गया है।इस दिन श्रद्धालु मां शारदे की पूजा अर्चना तो करते हीं है साथ हीं इस शुभ दिन को लोग नए घर का गृह प्रवेश, विदाई समारोह, नए व्यापार का शुभारंभ भी करते हैं। इस दौरान सोमवार को प्रखंड के सभी क्षेत्रों में विद्यालय के साथ साथ अन्य जगहों पर सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विद्या और कला की देवी की पूजा की गई ।वही दूसरे दिन मंगलवार होने की वजह से अधिकांश क्षेत्रों मे मूर्ति विसर्जन नहीं किया जा सका जबकि बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ अन्य जगहों पर स्थापित देवी सरस्वती की प्रतिमाओं को भक्तिमय माहौल में बाजे-गाजे के साथ नदियों ,तालाबों और पवित्र जलाशयों में विसर्जन किया गया।

Leave a Reply