राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़: प्रखंड के चेड़रा स्थित आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह में छात्र- छात्राओं को विभिन्न प्रकार के योग्य अनुकूल बैंच देकर उन्हें अपने कार्यों की जिम्मेवारी सौंप गई। इस अलंकरण बैंच को उनके अनुशासन व्यावहारिकता, सांस्कृतिक सहयोग, सामाजिक जागरूकता लाने, विद्यालय की सभी गतिविधियों में सहयोग के साथ-साथ हाउस वाइस कड़ी अनुशासन व्यवस्था बनाने रखने के लिए प्रदान किया गया। विद्यालय के हेड बॉय के रूप में कक्षा 9वी के छात्र साजन कुमार यादव और हेड गर्ल कक्षा नौवीं की छात्रा अंकिता शर्मा को चुना गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 28 विद्यार्थियों को अनुंकरण बैंच बनाकर उनके जिम्मेवारियों से अवगत किया गया। विद्यालय की उपप्राचार्या प्रतिभा अंसारी ने सभी कैप्टन को उनके जिम्मेवारियों एवं दायित्वों को निभाने के लिए शपथ ग्रहण करवाया। उन्होंने बच्चों को उनके बैंच के महत्व एवं गरिमा का सम्मान करने की प्रेरणा दी। इस आयोजन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य दिग्विजय नारायण, प्रबंध निदेशक सागर कुमार, निर्देशक राणा इकबाल खान, अध्यक्ष कृष्ण राणा
,प्रेसिडेंट कैलाश राम तथा मैनेजर अरुण कुमार यादव ने सभी कैप्टन विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहां की आप अपने भविष्य को उज्जवल तथा लक्ष्य की प्राप्ति तभी कर सकते हैं। जब समाज परिवार तथा गुरु के बताए मार्ग पर चलेंगे। यह बैंच आपके कार्य क्षमता को प्रदर्शित करेगी। अलंकरण समारोह में विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंध निर्देशक ने सितंबर माह से दिसंबर माह तक के शिक्षक-शिक्षिकाओं को टीचर ऑफ द मंथ का अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। बेस्ट टीचर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड पाने वाले शिक्षकों में हेमलता कुमारी,स्वाति कुमारी, अर्चना कुमारी, पूर्णिमा कुमारी ,महजबीन आरा,सैफुल्लाह अंसारी, उपासना कुमारी,कुमारी रीता शामिल है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की सलाहकार कुमारी रीता ने सभी विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का पालन अनुशासन में रहकर करने का आदेश दिया। कार्यक्रम में उपप्राचार्य मुकेश कुमार, खेल शिक्षक रवि कुमार, नीलम कुमारी, ज्योति टोप्पो,रेणु देवी, नजमीन आरा,सुमन कुमारी, अंजली कुमारी, मोनिका राणा, यशोदा कुमारी, अजीत मिश्रा,प्रिंस सिंह, ताजुद्दीन अंसारी, ब्रह्मदेव मंडल, रोशन पटेल, अशोक कुमार,रवि पांडे,राजेश कुमार,प्रतिमा देवी, गुणाधर देवी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद थे।