भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा भक्तिमय हुआ नबीनगर

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 21 अक्तूबर 2024 दीपावली पूर्व नगर पंचायत नबीनगर पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सोमवार को सुबह बैंड बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली गई।कलश यात्रा पूर्व चेयरमैन अजय कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना के आवास से निकलकर चेयरमैन रोड होते हुए न्यू एरिया ,पुरानी बस स्टैंड,मंगल बाजार होते हुए पुनपुन तट पहुंचा जहां आचार्यों ने मंत्रोच्चार के साथ कलश में जलभरी कराया।कलश मे जलभरी के बाद यात्रा वापस कथा स्थल पहुंची।

कलश यात्रा में बड़ी संख्या मे महिलाएं और पुरुष जयकारे लगाते सनातनी वस्त्र धारण किए साथ साथ चल रहे थे। वहीं मुख्य कथा वाचक पं . गौरांगी गौरी फूलों से सुसज्जित एक रथ में सवार थी। भागवत कथा को लेकर पूरा नबीनगर भक्तिमय बना हुआ है।वही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल अधिकारी और जवान यात्रा में साथ साथ चल रहे थे।पूरे चेयरमैन रोड और कथा स्थल आकर्षक रौशनी से सजाया गया है ।वहीं कथा स्थल के पंडाल को विभिन्न तरह के ताजा फूलों से आकर्षक और भव्य सजावट की गई है।

गौरतलब है कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन नगर पंचायत नबीनगर के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना जी के द्वारा अपने स्मृति शेष पिता तारणी प्रसाद और माता शकुंतला देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित कराया जा रहा है।