समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । केराकत विधायक तूफानी सरोज ने क्षेत्र के करखियाँव स्थित एग्रो पार्क में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण का मुद्दा विधानसभा में उठाया।उन्होंने सदन को बताया कि करखियाव में दर्जनों फैक्ट्री है जिसमे अमूल प्लांट भी है। लेकिन यहाँ मजदूरों से 12 घंटे काम लिया जाता है बदले में उन्हें 10000 से 12000 रुपये प्रति माह दिया जाता है । मिनिमम वेजेज नहीं दिया जाता है, और काम भी अधिक लिया जाता है ।
उन्होंने सदन से अनुरोध किया कि इसकी जांच कराई जाए और मजदूरों को मिनिमम वेजेज और काम के घंटे 12 के बजाय आठ घंटे किया जाए । वही उन्होंने नाद नदी में फैक्ट्री का गंदा पानी बहने की शिकायत भी की और बताया कि फैक्ट्री से गंदा पानी निकल कर नाद नदी में गिरता है जिससे नदी का पानी प्रदूषित हो गया है जिससे यदि पशु नदी में जाते हैं तो उनका बाल तक गिर जाता है ।इसके अलावा नाला चोक होने से बरसात के दिनों में गांव में भी पानी डूब जाता है ।