दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया (किशनगंज ) । गुरुवार को गलगलिया थाना अंतर्गत बिहार – बंगाल सीमा पर तैनात गलगलिया थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में लगभग 930 लीटर शराब के साथ वाहन चालक व उपचालक को हिरासत में लिया है । इस दौरान एक ट्रक भी जब्त की गई । हिरासत में लिये गये चालक व उपचालक का नाम क्रमशः 36 वर्षीय रंजीत महतो व 25 वर्षीय चन्दन कुमार बताया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को 929.88 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया । बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल की ओर से बिहार के गलगलिया थाना होकर विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी की योजना है । मद्देनज़र गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर गलगलिया बस स्टैंड के समीप कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।
ज्ञात हो कि गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के सजगता व सतर्कता के कारण उक्त अवैध शराब की खेप जब्त करने में गलगलिया पुलिस सफल रही । जबकि सिलीगुड़ी से आते समय रास्ते में कई थाने बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, खोरीबारी को इसकी भनक तक न लगना चिंता का विषय प्रतीत होता है ।
गलगलिया थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही के बाद हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है ।