जन सुनवाई में रोजगार और मुआवजे की उठी मुख्य मांग

शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के खुलेंगे व्दार —मनोज रूस्तोगी

उमरिया —उमरिया जिले के पाली विकास खंड के आखिर छोर में बसे गांव मालाचुआ, शाहपुर ,रौंगढ, ब्लाक पडरी,खोलखम्हरा और बंधवा वारा में जे एस डब्ल्यू कंपनी व्दारा कोयला उत्खनन कार्य करने के लिए प्रारंभिक प्रक्रिया के चलते आज शाहपुर में ग्रामीणों , राजस्व अधिकारियों, और कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के बीच जन सुनवाई की कार्यवाही आयोजित की गयी ।
जन सुनवाई कार्य क्रम में शिव गोविंद सिंह मरकाम अतिरिक्त कलेक्टर उमरिया, अम्बिकेश प्रताप सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली मनोज रूस्तोगी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर जे एस डब्ल्यू, चंद्र देव तिवारी कोल माइन्स हेड, संतोष राजपूत एस ई आर सभी अधिकारी जे एस डब्ल्यू कंपनी डीलन सिंह तहसीलदार पाली ,एस सी बोहित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली, एम एल मरावी नगर निरीक्षक पाली, के साथ सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा ।इस जन सुनवाई कार्य क्रम में अवधेश प्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष, मनोज मिश्रा पूर्व जनपद सदस्य के साथ सभी ग्राम पंचायत के सरपंच, जनप्रतिनिधि गण , और गणमान्य नागरिक की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
जन सुनवाई में मुख्य रूप से स्थानीय नागरिकों को रोजगार और अर्जित भूमि का उचित मुआवजा , पर्यावरण संरक्षण, खेतों को पानी आदि की मांग रखी गई है।
जे एस डब्ल्यू कंपनी की ओर से मनोज रूस्तगी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जन सुनवाई में उठी मांगों को लेकर बड़े ही साफ गोई से कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने की हमारी पहली प्राथमिकता होगी,जो लोग कंपनी के काम के अनुकुल नहीं होंगे, उन्हें प्रशिक्षित कर उन्हें कंपनी के प्रतिकूल बना के रोजगार उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास होगा । आपने अपने उदबोधन में कहा कि हम स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का काम किया जायेगा । महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय उपार्जन से प्राप्त होने वाली सामग्री जैसे महुआ के लड्डू, चिक्की आदि बनाना सिखा कर उन्हें स्वावलंबी बनाने का काम शुरू किया जायेगा ।
आगे आपने किसानों को स्वावलंबन से जोड़ने के लिए सिंचाई के लिए खेतों का पानी उपलब्ध कराने के लिए खदान से निकलने वाले पानी को रिसाइकिल करके खेती के लिए मुहैया कराये जाने की प्रक्रिया अपनाई जायेगी। इसके साथ ही सोलर पैनल से बिजली उपलब्ध कराते हुए कृषकों को सोलर पम्प के माध्यम से भी खेती के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । आपने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि प्रभावित छ्ह गांव के नागरिकों के स्थानीय लोगों के लिए बेहतर शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना करते हुए उत्कृष्ट शिक्षा से जोड़ने का काम किया जायेगा स्थानीय लोगों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं, उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं ।
जन सुनवाई में उपस्थित शिव गोविंद सिंह मरकाम अतिरिक्त कलेक्टर उमरिया ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत सरकार की योजना के अंर्तगत यहां पर खदान खोलने की प्रक्रिया शुरू की गयी है, ताकि स्थानीय नागरिकों की मांगों को लेकर आपकी मांगों को लेकर भारत सरकार तक पहुचायी जायेगी , और सरकार के व्दारा मिले गाइड लाइन के आधार पर आप लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा।

Leave a Reply