शिक्षा रूपी औषधि से तमाम सामाजिक बुराइयों को दूर कर ऊंचाइयां हासिल की जा सकती है।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। शिक्षा ,ज्ञान रूपी औषधि से तमाम सामाजिक बुराइयों को दूर कर ऊंचाइयां हासिल की जा सकती है।
उक्त बातें ग्राम पंचायत औरा (नंद घर)वाराणसी में आयोजित ‘अक्षरमाला विद्यार्थी गौरवम टाइटल कंपटीशन 2025 के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला लेखा परीक्षा अधिकारी जौनपुर हरिशंकर राजभर ने व्यक्त की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानप्रकाश सिंह, एडवोकेट हाई कोर्ट ने बच्चों को स्वाध्याय से होने वाले लाभ, नियमित रूप से पढ़ने ,छोटे- छोटे लक्ष्य निर्धारित कर बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।
स्थानीय समाजसेवी तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि औरां संजय कुमार ने बच्चों को जीवन मे आने वाली कठिनाइयों से हार न मानते हुए प्रगति पथ पर सदैव बढ़ते रहे।
अक्षरमाला फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती गीता देवी अध्यक्षता करते हुए उन्होंने बच्चों
से कहा कि अक्षरमाला टीम आपके संघर्षो का साथी बनकर मुसीबतों से लड़कर जीतने का कार्य करेगी।
अक्षरमाला के सीईओ चंचल प्रसाद और कार्यक्रम निदेशक बाल गोविंद पाल ने जनसहयोग पर आधारित इस कार्यक्रम में सहयोग देकर सफल बनाने में सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
तीन ग्रुपों में आयोजित परीक्षा में टाइटल विजेता के रूप में अभिनव यादव काकलपुर, यश कुमार पटेल बच्छाव, सिद्धार्थ सिंह एकला को साईकिल और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। दूसरे स्थान पर अदिति यादव बेला, वर्षा पटेल पुआरी कला, राजवीर पटेल सत्यबलपुर को मेज कुर्सी तथा तीसरे स्थान के लिए ऋषभ पटेल महुलिया, सेजल यादव मुनारी, उमंग मौर्या अटेसुआ को बुलेट फैन तथा इसके अलावा अन्य 30 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में स्टडी टेबल तथा 26 बच्चों को प्रोत्साहन और अन्य सभी प्रतिभागियों को एक- एक कॉपी, पेन और बिस्कुट पुरस्कार के रूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लवकुश कुमार,सुनील कुमार गुप्ता, शंभू प्रसाद, योगेश भारद्वाज, सुनील कुमार, विकास प्रजापति, शरद विश्वकर्मा, सोहन गुप्ता, सुभाष पाल, रामनरेश राजभर का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन जयप्रकाश राजभर ने किया।

Leave a Reply