मुरारी झा*
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल, जिला इकाई दरभंगा की बैठक लहरिया सराय स्थित धरना स्थल के पास जिला की एक बैठक संघ के जिला अध्यक्ष रजाउल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक ग्रेड में प्रमोशन हो। स्थानांतरण की सुविधा हो। index3 की बाध्यता को समाप्त किया जाय अनुभव प्रमाण पत्र कैंप लगाकर।इसके लिए कोर कमेटी का निर्माण किया गया। तथा संबंधित पदाधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया एवं संगठन में कुछ प्रतिनिधियों को दायित्व दिया गया। बैठक को संघ के जिला अध्यक्ष रजाउल्लाह जिला सचिव विजय कुमार पासवान संजय कुमार राय जिला कोषाध्यक्ष, उगंट कुमार यादव राम लगन सरदार, मोहम्मद सलाउद्दीन कमर, नूर आलम अंसारी उदय शंकर पासवान इरशाद खान बीरबल यादव उमर फारूक सहित दर्जनों शिक्षक ने अपने विचार रखें।