अनूपपुर। नगर पालिका परिषद बिजुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी पवन कुमार साहू के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए नगरीय क्षेत्र बिजुरी के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिसके एवज में शुक्रवार 22 मार्च को नगर पालिका परिषद बिजुरी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्रभर के भिन्न-भिन्न वार्डों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन कर, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया गया। रैली में सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे, भारत भाग्य विधाता हूं अब तो मै मतदाता हूं, हमको यह समझाना है सबको वोट दिलाना है के नारे भी लगाए गए तथा मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए अपील भी की गई।