लापता बेटे को लेकर मां ने थाने में दिया आवेदन।

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़मो के निवासी वीरेंद्र कुमार महतो उम्र 43 वर्ष पिता झरीलाल महतो बीते गुरुवार से लापता है। इसे लेकर उसकी मां सोहगी देवी ने विष्णुगढ़ थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर आवेदन देकर खोजबीन करने के गुहार लगाई है।20 फरवरी समय करीब सुबह 10:00 वीरेंद्र कुमार महतो अपनी दो पहिया वाहन से हीरो स्प्लेंडर निबंधन संख्या जेएच09एम0212 से विष्णुगढ़ के लिए घर से निकला है जो अब तक घर वापस नहीं आया है। शाम होने पर घरवालों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की और सगे- संबंधियों से पूछताछ करने के बावजूद उसका कुछ पता नही चला।फोन लगाने पर बीरेंद्र महतो का मोबाइल बंद बताया। इधर उनकी गुमशुदगी से घर वाले काफी चिंतित हैं।

Leave a Reply