सरस्वती संजय नगर में आयोजित बाल मेला का नगर परिषद अध्यक्ष ने फिता काटकर किया उद्घाटन

  • बाल मेला के आयोजन से बच्चों का कौशल बढ़ता है – गीता

अमलाई ।संजय नगर स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नेहरू जी के जयंती के अवसर पर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित “बाल मेला” कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बाल मेला में फिता काटकर मेले का शुभारंभ किये । “बाल मेला” प्रतियोगिता में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया विद्यालय परिवार द्वारा का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया बाल मेले में छात्रों ने गोलगप्पे, चाट, बिस्किट व पकौड़े के स्टॉल लगाए थे जो आकर्षण का केंद्र रहा । नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य रामनारायण उरमलिया, नगर परिषद के पार्षद उपाध्यक्ष एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे।