नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढार की एनएसएस स्वयंसेविका ने किया राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग

शहडोल/जिले के प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढार के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका हेमा प्रजापति ने तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग कर जिले को गौरवान्वित किया। यह शिविर 20 फरवरी से 28 फरवरी 2025 के मध्य तमिलनाडु के कामराज विश्वविद्यालय, मदुरै में आयोजित किया गया था। शिविर में शहडोल जिले से हेमा प्रजापति का चयन हुआ था जो प्रधान मंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढार में एमएससी सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा हैं। शिविर को सफलतापूर्वक पूर्ण कर वापस आने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.गंगा मिश्रा, रासेयो जिला संघटक डॉ.अनिल कुमार उपाध्याय, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता द्विवेदी,डॉ.रानी पटेल, रासेयो पुरुष कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राधेश्याम नापित द्वारा हेमा प्रजापति को बधाई दिया गया एवं सम्मानित किया गया।

Leave a Reply