बिहार मे बिजली और आंधी से मरने वालों की संख्या 80, शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख देगी सरकार।

समाज जागरण डेस्क

पटना बिहार। बिहार मे बिजली और आंधी के कारण जहाँ फसलों को नुकसान हुई है वही अभी तक मरने वालों की संख्या 80 हो गई है। बिहार केे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शोक संतप्त परिवारों को 4-4 लाख रुपये की मुआवाज देने की घोषण की है। आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने एएनआई से बात करते हुए कहा है कि आंधी और तुफान के कारण किसानों को बहुत हुआ है। सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से लेकर रही है। जो नुकसान हुआ है उसके भरपाई केे लिए भी हम लोग व्यवस्था कर रहे।

विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर आपदा मंत्री ने कहा है कि इस पर सवाल उठाना ही गलत है। यह तो ईश्वरीय घटना है यह कोई सुनियोजित थोड़े ही है। इसमे तो कोई भी कुछ कर ही नही सकता है। उन्होंने कहा है कि जो भी आपदा विभाग से घोषणा की गई है वह हम लोग दे रहे है। बांकि किसानों के हुए नुकसान को लेकर हम आकलन कर रहे है और उचित कदम उठाया जायेगा।

बताते चले कि पीछले दिनों तेज आंधी के साथ हुई बारिश मे जहाँ एक तरफ फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है वही दूसरी तरफ बिजली गिरने के कारण 80 लोगों की अभी तक जान चली गई है। तेज बारिश के कारण किसानों के फसल खेत मे ही बर्बाद हो गई है। जिससे किसानों मे भारी निराशा है। आपदा मंत्री बिहार सरकार ने कहा है कि यह कोई सुनियोजित घटना नही है यह तो ईश्वरीय घटना है। हालांकि मंत्री जी ने यह नही बताया कि कौन सी घटना सुनियोजित नही होता है और ईश्वर के मर्जी के बगैर होता है। किसानों के लिए सिर्फ 4 लाख की मुआवजा क्या उचित है।

Leave a Reply