पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मादक पदार्थ अवैध गांजा गिरोह के 04 तस्करों को किया गिरफ्तार व 02 चार पहिया वाहन किया जब्त

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

रॉबर्ट्सगंज/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थ नाजायज गांजा की तस्करी के सम्बन्ध मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज व जनपद सोनभद्र की एस0ओ0जी0 पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ गांजा की उड़ीसा से तस्करी करते हुए अभियुक्तगण 01. शशिकान्त सिंह पुत्र सुरेश प्रताप सिंह ग्राम तारापुर पो0 टिकरी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष 02. दिव्यांशु सिंह पुत्र सुनील उर्फ बच्चा सिंह पता नुआंव थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष 03. अंकित सिंह पुत्र अजय सिंह पता नुआंव डाफी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष व 04. अमन सिंह पुत्र स्वयंप्रकाश सिंह पता तारापुर पो0 टिकरी थाना चितईपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष को दिनांक 21.02.2025 को समय 22.45 बजे घटनास्थल लोढी मम्मी के ढाबा के पास से वाहन संख्या यूपी 65 बीयू 6847 अर्टिगा व यूपी 65 एफ एफ 6304 वेन्यू कार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 33 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ एवं अभियुक्तो द्वारा उड़ीसा से नाजायज गांजा अपने चार पहिया वाहनों से तस्करी कर के लाया जा रहा था जहां से अभियुक्तो द्वारा गांजा लिया गया था उससे सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश की जा रही है। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-190/2025 धारा 8/20,29,60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply