315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार लिखा पड़ी कर भेजा जेल

कमलेश कुमार दैनिक समाज जागरण

मैनपुरी विछवा
शुक्रवार को थाना अध्यक्ष बिछवा अवनीश त्यागी उप निरीक्षक राकेश शर्मा मय आरक्षी दीपू पाल अभिषेक यादव क्षेत्र के गांव नगला सेमर पर चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी ।नगला मनी बंबा के समीप एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा हुआ है मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अवनीश त्यागी उपनिरीक्षक राकेश शर्मा बताए हुए स्थान पर पहुंचे ।पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगा जिसको घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ लिया।पकड़े हुए युवक की तलाशी लेने पर युवक के पास 315 बर एक देसी तमंचा वह दौ कारतूस बरामद हुए। पकड़े हुए युवक ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र मौजी राम निवासी नगला मनी बताया । पुलिस ने पकड़े हुए युवक को लिखा पड़ी कर जेल भेज दिया है।