साप्ताहिक बाजार के दौरान चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

दैनिक समाज जागरण

मुस्कान खान

जनपद बिजनौर

अफजलगढ़। थाना क्षेत्र के गांव सीरवासुचांद में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दौरान एक महिला का पीला बैग,मोबाइल नकदी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।‌ शेरकोट कस्बा निवासी शांति देवी पत्नी वेदपाल रविवार को गांव सीरवासुचन्द में साप्ताहिक बाजार में एक दुकान लगाई गई थी। दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा महिला का पीला बैग जिसमे दो हजार रुपये नकदी व एक आईटेल कम्पनी का मोबाईल फोन चोरी कर ले गए थे। महिला द्वारा पुलिस को तहरीर देकर चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मेघपुर तिराहे से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम अवनीश पुत्र प्रताप सिंह तथा पंकज पुत्र थानी सिंह निवासी गांव सीरवासुचन्द थाना अफजलगढ़ बताया। दोनों के पास से चोरी किये गये आईटेल कम्पनी का मोबाईल फोन दो सिम आईडिया व एयरटेल कम्पनी 600 रुपये नकदी बरामद किये गये। वही दोनों चोरों द्वारा बताया गया कि साप्ताहिक बाजार के दौरान चूड़ी की दुकान करने वाली महिला की दुकान से हमारे द्वारा चोरी की गई थी। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक शिवम कुमार तायल,हेड कांस्टेबल वरुण कुमार तथा कांस्टेबल सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply