पुलिस ने मारा छापा बदमाश छत से कूद कर भागे

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
भदोही जिले के चौरी एवं दुर्गागंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कपसेठी बाजार में स्थित एक मकान में छापा मारा जहां पर पहले से मौजूद बदमाश पुलिस की घेराबंदी को तोड़कर छत से कूदकर भाग निकले और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।जानकारी के मुताबिक भदोही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भदोही जनपद में अपराध कर अपराधी वाराणसी जिले के उक्त स्थान पर मकान में शरण लेते हैं जिस पर चौरी और दुर्गागंज की पुलिस कपसेठी पुलिस की मदद से उक्त मकान को बीती देर रात को जैसे ही घेरा की बदमाशों को भनक लग गई और वे छत से कूद कर भागने में सफल हो गए फिलहाल पुलिस को वहां से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला अब पुलिस मकान मालिक को इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

Leave a Reply