पंजाब नेशनल बैंक शाखा चौक में जल्द शुरू होगा आधार कार्ड बनाने और संशोधित करने का कार्य

दैनिक समाज जागरण

मुस्कान खान

नजीबाबाद…. स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में जल्द ही आधार कार्ड बनाने और उन्हें संशोधित करने का कार्य शुरू हो जाएगा।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में संबंधित बैंकों के मंत्रालय को भेजी एक शिकायत में अवगत कराया था कि नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में मात्र डाकघर में आधार कार्ड बनाने और उन्हें संशोधित कन्या कार्य किया जा रहा है जिस कारण आम जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बिजनौर ने मुख्य प्रबंधक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति यूपी लखनऊ को भेजे एक पत्र में कहा उनकी शाखाओं में संचालित आधार केन्द्रों की सूचना चाही गई जिस पर यह ज्ञात हुआ कि नगरपालिका क्षेत्र की पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक तथा इंडियन ओवरसीज बैंक में आधार केंद्र संचालित थे परन्तु वर्तमान में सभी आधार केंद्र संचालन में नहीं है तथा उक्त का कारण जानने पर ज्ञात हुआ कि आधार केंद्र का संचालन बैंक के प्रधान कार्यालय द्वारा कराया जाता है जिसका अभी तक कोई भी वेंडर नियुक्त नहीं किया गया है जिला अग्रणी प्रबंधक ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा चौक बाज़ार ने अवगत कराया है कि शाखा में नए वेंडर पुनः आधार केंद्र संचालित करने के लिए नियुक्त किया गया है जो कि जल्द ही चालू हो जायेगा ।

Leave a Reply