नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।

लखीसरायगुरुवार को नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के तत्वधान में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत सात दिवसीय स्पीयरहेड आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केन्द्र बिहार के राज्य निदेशक श्री अंशुमान प्रसाद दास उपस्थित रहे। राज्य परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ भी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में प्रथम सत्र में आर. लाल कॉलेज के व्याख्याता श्री रामदेव प्रसाद एवं देवानंद साहू उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में डॉक्टर अमर दीप  एवं श्री रूपेश दास की उपस्थिति रही। नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला युवा अधिकारी  चित्तरंजन मंडल  एवं नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी अभिषेक आनंद उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से गंगा शपथ लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य गंगा के संस्कृतिक, भौगोलिक और राष्ट्रीय महत्व को लोगों तक स्पीयर हेड के माध्यम से पहुंचाना है। आज इस विषय को जन जन तक ले जाना अति आवश्यक है, क्योंकि हम गंगा को नदी की नहीं बल्कि मां का दर्जा देते हैं । गंगा आदि अनादि काल से एकता और अखंडता का प्रतिमूर्ति है, जो अपने धाराओं से इस भारत को मां की तरह पालने का कार्य कर रही है ।