संवाददाता विनोद कुमार सिंह/ दैनिक समाज जागरण
चोपन/ सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गौरव नगर में विराजमान श्री श्री गौरीशंकर महादेव मंदिर का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जहां सोमवार को विधि विधान से पूजन अर्चन कर 24 घंटे के हरि किर्तन का आयोजन किया गया मंगलवार को सुबह हरि किर्तन समापन के पश्चात हवन पूजन किया गया। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया है जहां नगर सहित आसपास के भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अश्वनी सिंह, सुनील सिंह, रतन द्विवेदी, डॉ बृजेश सिंह, मोना दास, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।