जेके प्लांट के मजदूरों का तहसील कार्यालय और थाने में प्रदर्शन निराधार आरोपों का खंडन।

कटनी। बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम रूपोंद में स्थित जेके प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने आज बड़वारा तहसील कार्यालय और थाने में प्रदर्शन किया। मजदूरों ने दो दिन पहले कुछ मजदूरों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। कुछ मजदूरों ने आरोप लगाया था कि जेके प्लांट के कॉन्टैक्टर (ठेकेदार) पुराने मजदूरों के साथ भेदभाव करते हैं और नए मजदूरों को कम वेतन पर रखते हैं। उन्होंने ठेकेदार पर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी देने का भी आरोप लगाया था।
शुक्रवार को जेके प्लांट के सैकड़ों मजदूरों ने तहसील कार्यालय और थाने में एकत्रित होकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने आरोपों को निराधार बताया। मजदूरों का कहना है कि प्लांट में फिलहाल किसी भी प्रकार से श्रमिकों की कोई समस्या नहीं है।
ज्ञापन देने आए राघवेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 4 फरवरी को कुछ सामाजिक तत्वों ने कंपनी के भोले-भाले कर्मचारियों से ग्रेच्युटी के नाम पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए थे। उन्हीं कागजों के आधार पर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और भेदभाव करने के झूठे आरोप लगाए गए हैं।
मजदूरों ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। फिलहाल, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Leave a Reply