शमीमअहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद जनपद बिजनौर के नजीबाबाद मे चेयरमैन पद के उम्मीदवार वरिष्ठ सपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी हाजी फैसल को जनता बेइंतहा प्यार दे रही है मोहर्रम के चलते हाजी फैसल को नजीबाबाद की जनता अपने घर बुलाकर उन्हें बड़े प्यार मोहब्बत के साथ खाना खिला रही है सुबह ही हाजी फैसल के घर लोगो का अपने घर बुलाकर खाना खिलाने के लिए तांता लग जाता है हाजी फैसल उनके घर जाकर उनके साथ खाना खाकर और उनके खाना खिलाने के प्यार भरे तरीके को देखकर फूले नही समाते उन्हे लगता है की नजीबाबाद की जनता उन्हे अपने बेटे और भाई की तरह ही समझती है जनता के इस व्यवहार से हाजी फैसल अपने आपको भाग्यशाली महसूस करते है कि उन्हे जनता इतना मान सम्मान और प्यार दे रही है हाजी फैसल ने भी सभी से वादा किया कि जिस तरीके से आप मुझे प्यार मोहब्बत और इज्जत दे रहे है मै भी उसी तरीके से आपको प्यार मोहब्बत इज्जत देता रहूंगा और आप सब लोगो की दुआएं लेता रहूंगा हाजी फैसल ने यह भी वादा किया कि अगर चेयरमैन पद के लिए उन्हे जनता चुनती है और वह चेयरमैन बनते है तो नजीबाबाद मे जल्द ही एक बड़ा बैंकट हॉल बनाया जाएगा जो शहर की जनता के लिए निशुल्क रहेगा जिसमे सभी समुदाय के लोग अपने बेटे और बेटी की शादी समारोह कर सकते है नजीबाबाद मे वह ब्लड बैंक बड़ा हॉस्पिटल कॉलेज पार्क गड्ढा मुक्त सड़के साफ-सुथरा पानी देकर नजीबाबाद को एक साफ सुथरा और समस्याओ से मुक्त शहर बनाने का काम करेंगे वह चाहते है कि नजीबाबाद एक स्मार्ट सिटी बने