आदिवासी सुनील त्रिपाठी।
दैनिक समाज जागरण
रामगढ/ सोनभद्र। चतरा ब्लाक पर जाने वाली मुख्य मार्ग सैकडों गांवो के लोगों का जोडने का काम प्रतिदिन करती है इसी रोड से तमाम अधिकारियों सहित चतरा ब्लॉक पर जाने वाले अधिकारियों का भी आना-जाना होता है इसके बाद भी कोई अधिकारी खराब बने आरसीसी रोड को लेकर बोलना नही चाह रहा इसी रोड से दर्जन भर विद्यालय के स्टुडेंटो को आना रहता है स्टुडेंट व जनता में रोड खराब को लेकर काफी आक्रोश था रोड बनाने के लिए कइ बार प्रदर्शन हुआ तमाम प्रकार के मिडिया ने न्यूज भी प्रकाशित किया था तब जाके प्रशासन ने जागा तो आरसीसी रोड बनना सुरु हुआ ठेकेदार के द्वारा रोड को अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे आए दिन रोड पर चलने वाले लोगों सहित वाहनों में दुर्घटना होती रहती है जिससे आज एक आटो में सवारी सहित सामान लेकर जाते समय आरसीसी रोड के बने ठोकर चढ़ते समय अचानक आटो पीछे आने लगा उस समय हड़कंप मच गया था और ऑटो का अगला पहिया हवा में अनियंत्रित हो गया उस समय बड़ा हादसा हो सकता था इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा आरसीसी पर बनाए गए ठोकर को सही नही किया जाना जनता में आक्रोश व्याप्त है
आरसीसी रोड अधुरा बनाकर ठंठा बस्ता मे डाल दिया गया ठेकेदार के मनमानी से आरसीसी अधुरा पडा है आरसीसी रोड के दोनो पटरियों पर नाली पानी जाने के लिये अधूरा बना कर छोड दिया गया आर सीसी रोड के दोनो तरफ पटरी अधुरा पडा है रामगढ कस्बें से चतरा ब्लाक जाने के लिये बहुत बडा ठोकर से होकर गुजर कर जाना पडरहा है ठोकर से तीन पहिया वाहन पलटते पलटते बची कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए ठोकर बनाए जाने की मांग की है।