राजीब मिश्रा/समाज जागरण, करजाईन(राघोपुर)सुपौल
जिले में राघोपुर प्रखंड अन्तर्गत करजाईन बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सुजीत कुमार उर्फ छोटू व अमरनाथ साह को एसबीआई रीजनल मैनेजर विनोद कुमार ने अटल पेंशन योजना में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर करजाईन भारतीय स्टेट बैंक के तहत संचालित ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालकों में सुजीत कुमार उर्फ छोटू एवं अमरनाथ साह ने बेहतर कार्यों के बदौलत पुरस्कार प्राप्त किया। साथ ही रिजनल मैनेजर ने कहा कि बेहतर कार्य का परिणाम उत्साहवर्धक होता है। इनको मिला यह पुरस्कार अन्य को भी अच्छे ढंग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस अवसर बैंककर्मी रामेश्वर दास, अभिवन कुमार, शशि सागर संजीव कुमार, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं सुजीत कुमार एवं अमरनाथ साह को पुरस्कार मिलने पर स्थानीय बैंक अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई है।