समाज जागरण एस बी तिवारी बड़ागांव/वाराणसी
युपी बोर्ड के इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरान्त क्षेत्र के सुभद्रा कुमार इंटर कॉलेज से पढ़ने वाले हाईस्कूल के एक छात्रा और इंटर में पढ़ने वाले एक छात्र ने ज़िले की टाप टेन सुची में अपना स्थान बनाया है।इन दोनों विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार ने सोमवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया है।
मालूम हो कि सुभद्रा कुमार इंटर कालेज बसनी के छात्र, छात्राओं ने पुर्व में भी प्रदेश और जिले में अपना स्थान बनाया है इस वर्ष भी इंटर के छात्र तन्मय शर्मा ने जिले में सातवां स्थान तथा हाईस्कूल की छात्रा अनीता पटेल ने जिले छठवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय परिवार ने सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार,उप प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश सिंह, सुधीर कुमार दुबे, प्रधान लिपिक अखिलेश नारायण सिंह,नीरज कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सहित समस्त अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं कर्मचारीगण, अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।