श्री इच्छापूर्ति साईं मंदिर का सातवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न

रोहतास जिले के तिलौथू गांव में स्थित श्री इच्छापूर्ति साईं मंदिर का सातवां स्थापना दिवस समारोह बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जलभरी यात्रा निकाली गई,जो बाबा के मंदिर से लेकर सोन नदी तक गई, फिर सोन नदी से लाये गये जल से ही बाबा का महाभिषेक किया गया।
बाबा के महाभिषेक और महापूजन के बाद बाबा की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। यह पालकी यात्रा बाबा के मंदिर से होते हुए तिलौथू बाजार के ठाकुरवाड़ी तक गई। जलभरी और पालकी शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
इस कार्यक्रम में श्री इच्छापूर्ति साईं मंदिर ट्रस्ट से जुड़े राजीव मिश्रा,लालबिहारी गुप्ता, सुनील गोस्वामी,महेन्द्र ओझा,पिन्टु यादव,ओमप्रकाश(ओम जी),रवि कुमार,भरत जी, अनिल कुमार, रजनीश, रिशु मिश्रा, रंजीत मिश्रा, विभूति मिश्रा, कृष्ण मोहन मिश्रा, रवि रंजन गुप्ता, रवि तिवारी आदि शामिल रहे। महिला वर्ग से अमरावती देवी,आशा देवी,ज्योती मिश्रा,सरिता मिश्रा,कल्याणी मिश्रा,साधना मिश्रा आदि महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
इस सफलतापूर्वक आयोजन को अंजाम देने के लिए श्री इच्छापूर्ति साईं मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से सभी साईं भक्तों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। साथ ही साथ तिलौथू थाना के सराहनीय सहयोग के लिए थाना के सभी स्टाफ का भी शुक्रिया अदा किया गया।