अनुमंडल पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर बाजार मूल्य की जांच की

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

झाड़ग्राम शहर स्थित जुबली मार्केट से सटे सब्जी मार्केट में अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्राजीत गुप्ता ने औचक निरीक्षण कर बाजार मूल्य की जांच की। इस दौरान उन्होंने थोक एवं खुदरा दुकानदारों को वस्तुओं के कीमतों में बढ़ोतरी या हेराफेरी नहीं करने की हिदायत दी। बाजार भाव से अधिक कीमत वसूलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। श्री गुप्ता ने मछली बाजार के दुकानदारों द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग करने को लेकर चेतावनी दिए। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष कविता घोष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीम विश्वास सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। अनुमंडल पदाधिकारी श्री गुप्ता ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश पर वस्तुओं के कीमतों में वृद्धि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आज मैंने थोक एवं खुदरा बाजारों का दौरा किया। आपूर्ति में सुधार के कारण सब्जियों के दाम पहले से कम हुए है। उन्होंने कहा समय-समय पर बाजार का निरीक्षण जारी रहेगा। ताकि सब्जियों का दाम किफायती रहे। सब्जी विक्रेताओं का कहना है की बारिश के वजह से खेती में कमी के कारण सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि ज्यादातर सब्जियां बाहर से आयात करनी पड़ती है। प्रशासन के द्वारा किए गए इस निरीक्षण से सहरवासी काफी खुश है।