प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जक्खिनी वाराणसी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
किया गया ।जिसमें कक्षा 1से लेकर 12 तक की स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तथा भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी गई ।इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा यति सिंह को राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति पुरस्कार हेतु चयनित होने पर विशेष पुरस्कार दिया गया ।सभी छात्राओं के अभिभावकों की उपस्थिति में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ । समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय बालिका इण्टर कालेज वाराणसी की भूतपूर्व उप प्रधानाचार्या श्रीमती सिम्मी पाल और प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतिभा सम्मान समारोह के साथ-साथ की शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों पर अभिभावकों के साथ चर्चा की गई और समर कैंप के संबंध में भी जानकारी दी गई । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत 21मई से 10 जून तक आयोजित होने वाले समर कैंप की विशेष सूचना अभिभावकों दी गई व उनसे सहमति प्राप्ति की बात भी बताई गई। समस्त कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ तथा प्रधानाचार्या के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ। रेनू सिंह ने मंच संचालन किया व रति, ऋचा चौरसिया, सरिता देवी आशा ने अन्य समस्त कार्यों में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply