कानपुर में बरकरार दबंगों का आतंक , नाबालिक को नंगा करके पीटा ,एफ आई आर दर्ज

सुनील बाजपेई
कानपुर। जिले में दबंगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। किसी ने किसी राजनेता का संरक्षण प्राप्त यह दबंग आए दिन छेड़खानी मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम देते रहते हैं। ऐसे ही एक दबंग ने नाबालिक को नंगा करके बुरी तरह से पीटा। साथ ही अपना रसूख कायम करने के लिए उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है, जिसके बाद पुलिस दबंग और उसके साथियों की तलाश कर रही है। लोगों में भय का कारण बना यह मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है।
इस घटना की जानकारी देते हुए चकेरी के हरिजन बस्ती में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि 8 मार्च को 7:30 बजे शाम उसका 16 साल का नाबालिग बेटा खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था ,जिसके बाद से ही उसका कहीं पता नहीं चल सका।
महिला के मुताबिक पति के साथ उन्होंने बेटे की बहुत खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 16 मार्च को उनके बेटे का नग्न अवस्था में एक वीडियो इंस्टाग्राम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद ही पता चला कि उनके बेटे को इलाके के दबंग अली, इमरान, साहिल और सागर उनके नाबालिग बेटे को रंजिश में पच्चीसा तालाब गढ़ा शिवकटरा में उठा ले गए और वहां बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उसको नग्न अवस्था में पीटते हुए एक वीडियो भी बना लिया। जान से मारने की धमकी भी दी।
फिलहाल महिला की तहरीर पर चकेरी पुलिस ने मामले में आरोपी कांजीखेड़ा निवासी अली, इमरान, साहिल और सागर के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश भी शुरू कर दी है। यह भी बताया गया कि आरोपी इसके पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Leave a Reply