दैनिक समाज जागरण।
निज संवाददाता बौंसी।
बौंसी/बांका:- बौंसी प्रखंड स्थित कैरी में 50 वां उर्स का दो दिवसीय गोल्डन जुबली धूमधाम के साथ मनाया गया। बगदाद से आए सैयद जैद अल गिलानी ने कहा- हिंदुस्तान में शांति अमन चैन बनी रहे इसके लिए लोगों को एक दूसरे से आपस में मिलकर रहने की अपील की। जैद अल गिलानी के इस्तकबाल में विशाल आयोजन किया गया। कैरी मजार शरीफ में फातिहा कुरान खानी में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। मगरिब और नवाजे ईशा हुई। मजार शरीफ के पीर मुहम्मद अब्दुल हसनैन रजा कादरी व अब्दुल रहमान शाह की चादर पोशी हुई। इसके बाद तकरीरी प्रोग्राम में देश के विभिन्न राज्यों से आए आलिम मौलानाओं ने तकरीर पेश की। जिसमें
एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी सहित मौलाना मोवीन नूमानी, सैयद अली असअदी , शहबाजियत सैयद अहरार मियां, सैयद हसनैन कादरी, मुफ्ती शमसुद्दीन, तारिक अनवर आदि थे। कार्यक्रम में दस्तारेहिव्जो मोलावियत में दो दर्जन आलीम मौलाना एवं हाफिजों की दस्तारबंदी हुई। उनके सम्मान में साफा पहनाया गया और सर्टिफिकेट दी गई। देश के कोने-कोने से आए आलीम मौलानाओं ने तकरीर पेश की। जहां काफी लोग जुटे हुए थे।
- बड़वारा में जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से अंबिकापुर जा रहे तीन कंटेनर जब्त।कटनी, मध्य प्रदेश: राज्य जीएसटी विभाग ने बड़वारा थाना क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दिल्ली से अंबिकापुर जा रहे तीन कंटेनर वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों में परचून का सामान लदा हुआ था। जीएसटी अधिकारियों ने वाहनों के दस्तावेजों में कमियां पाईं, जिसके बाद उन्हें बड़वारा थाना परिसर में खड़ा करवा…
- कलेक्टर ने 3 आदतन अपराधियों को 3 माह तक पुलिस थाना में हाजिरी देने का दिया आदेशसमाज जागरणविजय तिवारीकटनी । कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने 3 आदतन अपराधियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए इन्हें संबंधित पुलिस थाना में 3 माह की अवधि तक 1 एवं 15 तारीख को पुलिस थाने में उपस्थिति देने का आदेश पारित किया है। जिला दण्डाधिकारी यादव ने तीनों आदतन अपराधियों…
- किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाने के मामले में कटनी प्रदेश के प्रथम 6 जिलों में शामिलसमाज जागरण कटनी । किसानों के फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया संपादन के मामले में कटनी जिला प्रदेश के प्रथम 6 जिलों में शामिल है। जिले में अब तक 1लाख 46 हजार 935 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य संपादित किया जा चुका है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को राजस्व अधिकारियों को इस कार्य…
- उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह का अनुकरणीय कदमबच्चों की शिक्षा और सुविधा के लिए बढ़ाया मदद का हाथ विजय तिवारीशहडोलनगर परिषद बकहो के युवा, ऊर्जावान और जनहितैषी उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सच्ची राजनीति केवल कुर्सी तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज की सेवा में भी निहित होती है। सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद…
- विद्यार्थी का जीवन अनुशासन, मेहनत, और समय प्रबंधन से रहे परिपूर्णभविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में आयेाजित हुए कार्यक्रमसमाज जागरणगौरव द्विवेदीशहडोल। जिले के विद्यालयों में स्कूल चले हम अभियान 2025 के तहत भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में आज पीएम श्री हाई स्कूल कोटमा में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह की उपस्थिति में भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया…