खरसावां के जोजोकुडमा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन,शिक्षा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है -गागराई

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत जोजोकुडमा के नेहरू मैदान में नव युवक संघ के द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न हो गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खेलकूद प्रतियोगिता के तहत साइकिल रेस के विजेता माटा चाकी, उपविजेता सलेन जामूदा बने। जबकि बच्चों का दौड़ में अजय नायक प्रथम व निशांत नायक द्वितीय, लडकियों की दौड में शिवानी सामाड प्रथम व संतोषी नायक द्वितीय,बच्चों के मेठक दौड में बामिया लोहार प्रथम व सुरज गागराई द्वितीय,जवानों के तीन पैरे दौड़ में वंपाई गागराई गुप प्रथम व जामुदा गुप द्वितीय,सुई धागा रेस में रानी मुंडरी प्रथम व गुरूबारी बोदरा द्वितीय,बच्चों के चोकलेट रेस में अजय नायक प्रथम व छोटे जामुदा द्वितीय,जवानों के जुता रेस में बिरसा गागराई प्रथम व गांधी मोहन सिंह कुमार मुंडा द्वितीय,जवानों का रिले रेस में एसएसआर गुप प्रथम व वीटीसी ग्रप द्वितीय,लाडकियों के बेलुन फोड में रानी मुडरी प्रथम व बोनी बोदरा द्वितीय,विद्याथियों के सामान्य ज्ञान में प्रकाश महतो प्रथम, लाडकियों के हांडी फोड़ में अंजली दिधी प्रथम,जवानों की दौड़ में बिमो चंदन ने प्रथम स्थान एवं सनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता, उपविजेता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर श्री गागराई ने कहा कि खरसावां के खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ करे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और विजय हासिल कर खरसावां का नाम रौशन करे। उन्होने कहा कि युवाओ के प्रतिभा को निखारना झारखंड सरकार का उदेश्य है। खरसावां के युवाओं में काफी प्रतिभा है। जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। आज के समय में खिलाडियों के लिए आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी खेल प्रतिभा को पहचाने और उसे निखारने के लिए कड़ी मेहनत करे और खेल के क्षेत्र में जिले का नाम नौशन करे। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई,समाजसेवी बांसती गागराई, सानगी हेम्ब्रम, हवल महतो,वृदांवन महतो,दुशासन महतो,यशंवत प्रधान, जीतमोहन महतो,केदार प्रधान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply