समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के बड़ौरा बाजार से गुरुवार की रात बाजार के समीप खड़े एक बस की टायर चोर खोल ले गये। जिससे स्थानीय बाजार वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि देईपुर गांव के रहने वाले सुदामा सिंह बहादुर ट्रैवल एजेंसी की बस चलाते हैं। और बस को वाराणसी भदोही मार्ग बड़ौरा बाजार के समीप खड़ा कर घर वापस चले जाते हैं वहीं किसी कारणवश उक्त स्थान पर बस बीते 5 दिनों से खड़ी थी गुरुवार की सुबह जब सुदामा सिंह बस के पास पहुंचे तो देखा कि बस के पिछले हिस्से के दोनों टायर गायब थे। और उसके स्थान पर ईट लगाए गए थे।जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर वापस लौट गई वही बस का टायर चोरी होने से स्थानीय बाजार वासियों में टायर चोरी होने से चर्चा का विषय बना हुआ है।