आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो
बिसौली। नगर के वार्ष्णेय चौक स्थित श्री जानकी बल्लभ विराजमान राधा कृष्ण मंदिर में वार्ष्णेय समाज द्वारा नगर के तीन युवा व्यापारियों के मार्ग दुर्घटना में निधन पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत युवा व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दुखद घटना पर अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा, अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन, वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति आदि द्वारा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील वार्ष्णेय, राष्ट्रीय उपप्रधान अतुल गुप्ता सीए, महामंत्री योगेश गुप्ता एलआईसी, संयुक्त महामंत्री डॉ चंद्रशेखर ऋषि, वार्ष्णेय दर्शन पत्रिका के व्यवस्थापक सुभाष चंद्र भोलेनाथ, शैलेन्द्र वार्ष्णेय, दिल्ली, गुरुग्राम, अलीगढ़, श्री वार्ष्णेय नवयुवक संघ चंदौसी, श्री वार्ष्णेय सभा उझानी, श्री वार्ष्णेय सभा बदायूं, वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन हयातनगर, सरायतरीन आदि स्थानों से आकर समाजसेवियों ने शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर सांत्वना दी तथा दिवंगत युवा व्यापारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।