दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी कुल 7 मैच खेले गए ,तीसरे दिन का पहला मैच भदोही और अयोध्या के बीच खेला गया,अविनाश प्रिंस और अर्पित यादव के क्रमशः एक एक गोल की मदद से भदोही ने दनादन तीन गोल कर दिए जबकि अयोध्या के खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे,और भदोही ने इस मैच को शून्य के मुकाबले 3 गोल से अपने नाम कर लिया,आज के दिन का दूसरा मैच रामपुर छात्रावास और मेजबान प्रतापगढ़ के बीच खेला गया ,रामपुर छात्रावास के खिलाड़ियों के ने शुरुआत से ही दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रियांशु के दनादन मारे गए दो गोल की मदद से मेजबान प्रतापगढ़ के शून्य के मुकाबले 2 गोल से मैच जीत जीत लिया,दिन का तीसरा मैच करमपुर और आजमगढ़ के बीच खेला गया, करमपुर के लिए रवि राजभर ने दो और सौरभ यादव ने एक गोल किया जबकि आजमगढ़ के खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके,दिन का चौथा मैच झांसी छात्रावास और प्रयागराज के बीच खेला गया,खेल छात्रावास झांसी के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए अंकित विवेक और राघवेंद्र के दो दो और प्रहलाद और अखिलेश के एक एक गोल की मदद से दनादन 8 गोल कर दिए जबकि प्रयागराज की टीम गोल मारने में नाकाम रही ,आज के मुख्य अतिथि अनुराग सिंह उर्फ रज्जू भैया रहे , उन्होंने जिला खेल अधिकारी द्वारा जिले ने किए जा रहे खेल प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की,इस मौके पर शिकायत निदान अधिकारी के रूप में आए जिला खेल कार्यालय बलरामपुर के क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार,हॉकी प्रतापगढ़ के सचिव आजम अली,अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला,पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू,सूरज मिश्रा,अनवर हॉकी सोसायटी के खुर्शीद खान ,जसीम खान ,जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना,जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह,एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव,कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार,खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह,फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश ,कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा और देवराज ओझा उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया ,अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया