समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
आराजी लाइन विकासखंड के परमनंदापुर ग्राम सभा मे दस दिनों से चल रहे साइकिल सर्कस जिसके कलाकर वाराणासी के बाहर से है।और अपने जीविका पार्जन के लिये खतरों का खेल व लोगो को मनोरंजन देने का कार्य अलग अलग जगहों पर जाकर लोगो को थोड़ा खुशी देकर उनके साथ प्रेम बाटने का कार्य कर रहे है। वही इस दौरान गांव के लोगो से अच्छा सम्बन्ध बन गया।जिससे सर्कस के समापन के उपरांत अनुष्का टेंट हाउस द्वारा सोने की अंगूठी एवं दिलीप विश्वकर्मा तथा भरत पटेल द्वारा कलर टीबी व ग्रामवासियों द्वारा अन्य अन्य उपहार व साफा देकर सम्मानित किया गया। सर्कस कलाकारो को खेसारी लाल, मुत्तन दादा, सीनियर इंद्र देव को व इन कलाकारों को विजय समाजसेवी ने बधाई दिए कि आप सभी सुरक्षित होकर लोगो का मनोरंजन करते रहे। इस व्यस्थता भरे जीवन काल मे कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों का भरपूर योगदान रहा।