कुचाई के सुदूरवर्ती पहाडी के चोटी के स्थित गांव सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से कोसो दूर

विधायक पहुचकरग्रामीणों को कराया सरकार की योजनाओं से रू-ब-रू,

उमाकांत दैनिक समाज जागरण
संवाददाता

खरसावां -कुचाई के सुदूरवर्ती पहाडी के चोटी के स्थित देसवा पहाड़,सेलाघाटी, बुडांडीह,छतनीबेड़ा और काड़ेरांगो सहित दर्जनो गांव के लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से कोसो दूर है। जिसमें सड़क,बिजली,पानी सहित मूलभूत समस्याए शामिल है। पहली बार इन गांवो में पहुचकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से रू-ब-रू कराया। साथ ही पहुत जल्द जिला प्रशासन की टीम के द्वारा गांवो में कैम्प लगाकर मूलभूत समस्याओं के समाधान और सरकार के जनकल्याकारी योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा।

मौके पर श्री गागराई ने कहा कि सरकार हर व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजना पहुचाने के लिए कार्य कर रही है। सरकार गरीब,किसान,मजदूर,दलित, पिछडा,अति पिछडों के बेहतरी के लिए प्रसायरथ है। क्षेत्र के चहुंमूखी विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्व है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से सचेत है। गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं। प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी बांसती गागराई,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा,मुन्ना सोय,राम सोय,राहुल सोय,दशरथ उरांव,राजकुमार महतो,आदि ग्रामीण उपस्थित थे।