भीषण तपिश से राजधानी पटना समेत पूरे बिहार वासियों को मिली राहत
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ रविवार को दोपहर से शुरू हुई ठंडी हवाओं के तेज झोंका वह बारिश की बूंदाबांदी से पटना समेत पूरे बिहार के लोगों को तपिश व भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली। बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को दोपहर में पटना समेत राज्य के कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ कुछ देर तक हुई बूंदाबांदी ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं उमस वाली गर्मी के बीच में रविवार को तेज हवा के साथ-साथ आसमान में बादल छाया हुआ है। राजधानी पटना में दोपहर करीब तीन बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। देर शाम तक पटना समेत अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी होती रही ठंडी हवाओं के झोंकों से मौसम सुहाना बना रहा। कहीं रुक-रुक कर तो कभी तेज बारिश भी हुई। हल्की से मध्यम बारिश ने तापमान में गिरावट तो लाई लेकिन कई इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली गुल होने जैसी घटनाएं हुईं। कई जगहों पर ओले भी गिरे.दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं और कई जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान ने तबाही मचाई। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण बिहार के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना है।बिहार मौसम सेवा केंद्र ने मौसम रिपोर्ट जारी कर बताया है कि पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने और वायुमंडलीय परिस्थितियों में बदलाव के चलते हवा में नमी बढ़ेगी। इससे 27 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पटना सहित बिहार के नौ जिलों में मौसमी हलचल देखने को मिलेगा.बिहार के कई जिलों में बारिश व आंधी तूफान के साथ गरज वह मेघ गर्जन वज्र पात के भी संभावना है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सोमवार 28 अप्रैल को भी बिहार के उत्तरी और मध्य जिलों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। तापमान में और गिरावट आ सकती है। किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और मौसम के ताज़ा अपडेट पर ध्यान दें।मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें और तेज आंधी-तूफान के समय सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि 27 से 29 अप्रैल 2025 के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है। वहीं अगले 2 दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से हवा चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सहरसा, खगड़िया, अररिया, सुपौल, किशनगंज, मुंगेर, बांका, नवादा, शेखपुरा और भागलपुर जिलों के भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं राज्य के अधिकांश भागों के अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के साथ अधिकतम तापमान 32-38°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने 26 अप्रैल की रात से मौसम में परिवर्तन के संकेत दिए थे। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ बारिश होगी.आईएमडी वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि प्रश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान के कारण बिहार के मौसम में बदलाव दिखेगा। प्रदेश में 30 अप्रैल तक बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।