नवयुवकों ने छठ घाट का किया सफाई ।

दैनिक समाज जागरण श्याम किशोर मिश्र , संवाददाता
औरंगाबाद (बिहार) 17 नवम्बर 2023 :- औरंगाबाद जिला के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत ग्राम परता बाटने नदी , छठ घाट पर नवयुवक द्वारा छठ घाट को सफाई किया गया । छठ व्रत के शुभ अवसर पर छठ घाट का सफाई लगभग 7 सालों से चला आ रहा है । गांव के नवयुवकों ने गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ बटाने नदी में छठ घाट का सफाई किया। छठ घाट के साफ सफाई में रणधीर कुमार , विश्वजीत कुमार मौर्य, अमन कुशवाहा ,पवन मेहता ,अजय कुमार ,रोशन कुमार, शशिकांत कुमार मेहता गोलू कुमार मेहता, जयप्रकाश कुमार के अलावे अन्य लोगों नें भाग लिया।