उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां
भारत के महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शनिवार को खरसावां में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर उनके आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। मौके पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि उनके निधन होने से पार्टी को एक बड़ी क्षति हुई है। एक अनमोल हीरा खोया है। पूर्व पीएम अपनी सादगी ईमानदारी व विद्वता से देश को एक नई दिशा देने वाले भारत के आर्थिक सुधारो के शिल्पकार और करोड़ों लोगों की उम्मीदों का चेहरा थे। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम का निधन स्तब्ध करने वाली है। संपूर्ण देशवासी गहरे सदमे में हैं।वे वित्त मंत्री रहते हुए देश को आर्थिक विपदा से निकलकर उदारीकरण की नीति लागू कर देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा कन्हैया लाल सामाड राजाराम पाड़िया आशीष बनर्जी सुखलाल होनहागा मुख्तार आलम मिथुन प्रधान रामचंद्र लोहार रविंद्र बोयपाई बुधराम बोयपाई शंकर दिग्गी सोमा सोय चंदन तांती बलराम पाड़िया कृष्णा पाड़िया आदि उपस्थित थे।