राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग के निर्देश का नहीं हो रहा पालन

स्कूलों के पास धड़ल्ले से बिक रहा गुटखा, सिगरेट व तंबाकू

समाज जागरण अनिल कुमार

हरहुआ वाराणसी। स्कूलों के पास पान, गुटखा आदि की बिक्री पर प्रतिबंध सम्बन्धी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का निर्देश प्रशासन की उदासीनता से हवा हवाई साबित हो रहा है।
आयोग का निर्देश है कि स्कूल परिसर के 100 मीटर के दायरे में पान, गुटखा, सिगरेट व अन्य तम्बाकू की दुकानें व बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये जिससे बच्चों के पहुंच से दूर रहे। साथ ही आयोग को प्रतिबन्ध की कार्यवाही से अवगत कराया जाय। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा आदेश का अनुपालन न करानें से आदेश हवा हवाई बनकर रह गया है। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नाथ पांडेय ने राज्य सूचना आयोग में इस सम्बन्ध में एक अपील दाखिल किया था। जिसमें कार्यालय पुलिस आयुक्त वाराणसी के राजकुमार मिश्र उपनिरीक्षक नें उपस्थित होकर अवगत कराया कि भौतिक रूप से अनुपालन नहीं हो रहा है। ऐसे में आदेश का अनुपालन न होने से धड़ल्ले से स्कूलों के आस पास तम्बाकू व गुटखा आदि की बिक्री तेजी पर है।

Leave a Reply