समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
जंसा थाना क्षेत्र की बेसहूपुर गांव स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के मेंन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर कमरे में रखा बड़े बॉक्स की कुंडी चटका कर उसमें रखा करीब ₹50,000 का बच्चों का खेल कूद का सामान ले जाने में सफल रहे।।
।। शनिवार की सुबह जब विद्यालय के शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो ताला टूटा देख परेशान हो गए अंदर जाकर देखा तो बॉक्स का ताला टूटा था और सामान गायब थे विद्यालय के प्रधान अध्यापक संतोष कुमार दुबे ने इस मामले अज्ञात चोर के खिलाफ जनसा थाने में तहरीर दी है अब पुलिस मामले की जांच कर रही है ।।