दैनिक समाज जागरण
जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए ई बस सेवा शुरू किए जाने की मांग यूपी सरकार से की गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजें एक पत्र में कहा है कि उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित नजीबाबाद रोडवेज स्टेशन आने जाने का प्रमुख स्थान है जहां से हजारों यात्री रोजाना उत्तराखंड और अन्य स्थानों को आते जाते हैं वर्तमान में कम बसे होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रदेश के कई स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा यानि ई बस सेवा का संचालन किया जा रहा है परंतु उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड से यह सुविधा आमजन को प्राप्त नहीं है ई बस सेवा शुरू होने से जहां ध्वनि प्रदूषण वायु प्रदूषण पर नियंत्रण होगा वही आमजन को एक स्थान से दूसरे स्थान को आने जाने के लिए सुगम संसाधन उपलब्ध होगा अतः जनहित में उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर स्थित नजीबाबाद रोडवेज बस स्टैंड से विभिन्न स्थानों के लिए इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा का आरंभ किया किया जाए ताकि आमजन को प्रदूषण आदि से भी राहत मिल सके पत्र की प्रतिलिपि प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम लखनऊ, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम मुरादाबाद को भी भेजी की गई है।