मैट्रिक परीक्षा में चार सौ पार अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के पारिवारिक सदस्यों में हर्ष का माहौल कटिहार। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड की परिणाम घोषित होने के साथ-साथ परीक्षा में अव्वल अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं सहित उनके पारिवारिक सदस्यों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। जिले के कदवा प्रखंड अंतर्गत सनौली स्थित ए.एल.उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं आर.एन.डी.वी उच्च विद्यालय सनौली के छात्र-छात्राओं ने चार सौ पार अंक प्राप्त किया है। कंटिया ग्राम निवासी सुबोध कुमार पोद्दार व रेणु देवी के पुत्र प्रत्युष कुमार ने 458 अंक 91.6% प्राप्त किया है। इनके पिता सुबोध कुमार पोद्दार, माता रेणु देवी, बहन सृष्टि कुमारी,साक्षी कुमारी बड़े पापा प्रमोद कुमार पोद्दार, बड़े मम्मी चंदा देवी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। प्रत्यूष कुमार आईएएस बनना चाहता है। नुनगरा ग्राम निवासी अजीत कुमार के पुत्र अनिमेष कुमार ने 455 अंक प्राप्त किया है। दादा सीताराम महतो, दादी शारदा देवी, पिता अजीत कुमार ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। अनिमेष कुमार आईएएस बनना चाहता है। भोगांव पंचायत के पुराना सनौली निवासी जवाहरलाल विश्वास के पुत्र ओम सूर्य विश्व सम्राट ने 452 अंक 90.4% प्राप्त किया है। उनके माता किरण देवी, पिता जवाहरलाल विश्वास, भाई महाराणा प्रताप, बहन स्वास्तिक कुमारी, सुप्रभात कुमारी, शशि प्रभा कुमारी, सुंदर परी कुमारी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। सनौली माली टोला निवासी उपेंद्र मिस्त्री की सुपुत्री मुस्कान कुमारी ने 448 अंक प्राप्त किया है। माता किरण देवी, पिता उपेंद्र मिस्त्री, दादा सुबोध मिस्त्री, दादी शकुंतला देवी, चाचा पप्पू शर्मा, चाची रिमी कुमारी, भाई आनंद कुमार ने मुस्कान कुमारी को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। मुस्कान कुमारी जल सेना में अधिकारी बनना चाहती है। लोहड़ी बिन्द टोला निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्री जसमीन भारती ने 441 अंक से मैट्रिक उत्तीर्ण किया है। दादा राधा महतो, माता प्रतिमा भारती, बहन सिमरन भारती, एंजेल भारती, आराध्या भारती ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है। जसमीन भारती इंजीनियर बनना चाहती है। प्राथमिक विद्यालय भट्ठा कॉल के शिक्षक शिव शंकर कुमार के पुत्र अंकित कुमार ने 435 अंक मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त किया है। माता सरिता देवी, पिता शिव शंकर कुमार, भाई आयुष कुमार,बहन कीर्ति कुमारी, श्रुति कुमारी, दादा श्री रविदास, दादी बसंती देवी, नानी नीरू देवी, मामा राजन कुमार, साजन कुमार सहित आशा भारती, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार ने खुशी जाहिर किया है। कंटिया ग्राम निवासी सह प्राथमिक विद्यालय चौकी हरिजन के शिक्षक सरोज कुमार पोद्दार की पुत्री श्रेया कुमारी ने 393 अंक 78.4 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण क्या है। माता-पिता सहित पारिवारिक सदस्यों में काफी खुशी है यह हाई स्कूल के शिक्षिका बनना चाहती है।सभी छात्र छात्राओं ने कहा कि सनौली शुक्र हाट स्थित आदर्श कोचिंग सेंटर में पठन-पाठन किया। मनोज भगत सर के द्वारा पठन-पाठन पर विशेष ध्यान रखा गया। इसके अलावे घर पर अध्ययन किया हूं।